Latest News

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया#


(पब्लिक न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट )अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इयोन मोर्गन की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिये गये समय से एक ओवर धीमी रही जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है।

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित है जिसमें दिये गये निर्धारित समय से प्रत्येक धीमे ओवर के लिये टीम के खिलाड़ियों की फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। भारत ने गुरूवार की रात को यह मैच आठ रन से जीता था जिससे पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर हो गयी। मोर्गन ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर के एन अनन्तापद्मनाभन, नितिन मेनन और तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने जुर्माना तय किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision