(आकाश सविता की रिपोर्ट 18 मार्च 2021)नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 105 रुपये सुधर कर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी। पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कल रात वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी से प्रभावित कारोबार में दिल्ली में 24 कैरट सोने के भाव में 105 रुपये की तेजी आई।’’ चांदी भी प्रति किलोग्राम 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67,364 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी। पिछले दिन का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.36डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा। पटेल ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 1,738 डॉलर प्रति औंस थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें