Latest News

सोमवार, 8 मार्च 2021

गन्ने की स्थिर कीमत, डीजल के बढ़ते दाम, आवार मवेशियों से परेशान UP के किसान#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज 8 मार्च 2021)मुजफ्फरगनर (उप्र)। किसान नेता नरेश और राकेश टिकैत की वजह से जहां एक ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली से लगी सीमाओं पर जारी किसान के विरोध प्रदर्शनों का केन्द्र बन गया है, वहीं दूसरी ओर ‘भारत का चीनी का कटोरा’ कहे जाने वाले इस राज्य के किसान गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ी, डीज़ल के बढ़ते दाम और आवारा पशुओं समेत इससे भी बड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले के सथेरी गांव में रावा राजपूत समुदाय के राज कुमार ने बताया कि पिछले कई मौसमों से गन्ने के दाम बढ़े नहीं है। वहीं कम्पनियों ने यूरिया और डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) ‘बैग’ का आकार छोटा कर दिया है, जिससे खाद महंगी हो गई है और कृषि ‘‘अस्थिर’’ हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में, हमारे बड़े-बुजुर्ग पहले कहा करते थे कि ‘‘उत्तम खेती, बीच व्यापार, नीच नौकरी’’ लेकिन अब इसका विपरीत हो गया है।’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision