(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट) 22 अप्रैल 2021 कानपुर सेंट्रल में इस समय धड़ल्ले से बीमारी पूरे शहर में फैल गई है जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें बंद आपको बता दें कि इस समय हिंदुस्तान की हालत कोरोना को लेकर बहुत ही खराब हैं पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है लोग अपने घरों को भाग रहे हैं अपनी जान बचाकर ना तो इलाज ना ही दवा और ना ही श्मशान में जगह है ऐसे हालात में सरकार कह रही है कि सामाजिक दूरियां बनाकर रखें मुंह पर मास्क लगाएं लेकिन कानपुर सेंट्रल में अवैध वेंडरों का आतंक धड़ल्ले से चल रहा है वहीं एक सरकारी बेंडर भी रहता है बाकी चार पांच सहयोगी उसके साथ में रहते हैं बीमारी खुलेआम बांटी जा रही हैं सेंट्रल स्टेशन पर इस समय गर्मी का माहौल है
इस कारण यात्री और गरीब जनता खीरा ज्यादा खाना पसंद करती है वही सरकारी बैंडर और प्राइवेट बैंडर सड़ा गला खीरा सस्ते में खरीद कर उसको छीलकर पूरे स्टेशन पर बेचा करते हैं और खुला खीरा संक्रमित हाथों में जा जाकर संक्रमण औरफैल रहा है जो की रेलवे गाइडलाइन के मुताबिक कटा फल छिला फल बेचने पर रोक है और इस भयानक स्थिति में और भी जानलेवा साबित होता है यह व्यापार क्यों है अधिकारियों की आंखें बंद जो कि रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे पुलिस प्रशासन और अधिकारियों के पहरे में रहता है फिर इतनी बड़ी गलती कैसे हम बताएंगे आगे की खबरों में कौन-कौन अधिकारी सम्मिलित है इस बड़ी जानलेवा बीमारी को बढ़ावा देने के जिम्मेदार सक्रिय बेंडर चांद, अकबर, अतुल, मुन्ना, आदि हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें