Latest News

शनिवार, 8 मई 2021

ओडिशा मे कोविड-19 के 11807 नए मामले दर्ज#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 8 मई 2021 भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 11807 नए मामले दर्ज किये गए जबकि इस दौरान 21 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को लिये गए 50864 नमूनों में से नए मामले सामने आए। प्रदेश में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 23.21 प्रतिशत है जो संकेत देते हैं कि राज्य में जांच कराने वाले प्रत्येक 4.3 लोगों में से एक व्यक्ति संक्रमित है। अधिकारी ने बताया कि कुछ जिलों में टीपीआर करीब 50 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 90335 है। प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 524207 मरीज मिल चुके हैं जबकि महामारी से राज्य में 2161 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

बीते 24 घंटों में हुई 21 मौत राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में इससे जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसबीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि वह भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 15000 के पार पहुंच गया है, जहां बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए जबकि एक और मरीज की मौत के बाद यहां महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 152 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लद्दाख में 145 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1400 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision