Latest News

सोमवार, 10 मई 2021

क्राइम ब्रांच पुलिस नें अन्तर्राजीय ATM हैकर गिरोह के 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार#Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अर्जुन दीक्षित की रिपोर्ट) कानपुर:-दिनांक 10.05.21 को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 एटीम हैकरों को गिरफ्तार किया जो ATM में कार्ड डाल कर विड्रॉल ट्रान्सैक्शन करते थे, जैसे ही मशीन पैसे निकालने को होती थी तो उसका शटर बलपूर्वक गिरा देते थे जिससे सर्वर से कनेक्शन टूट जाता था और पैसे विड्रॉल कर लेते थे । सर्वर से डिस्कनेक्शन के कारण ट्रान्सैक्शन कैनसेल दिखाता था और अकाउन्ट में निकाले हुए पैसे वापस आ जाते थे । घटना को अंजाम देने वाले यह दो संदिग्ध अपराधी 1- अंशु कुश्वाहा पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र कुश्वाहा नि0 बी- 285 यशोदा नगर, नौबस्ता, कानपुर नगर, उम्र 28 वर्ष  2. प्रभात शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला नि0 114 संजय गांधी नगर, नौबस्ता, उम्र 22 वर्ष का रहने वाला है 


इन अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह केवल उ0प्र0 में ही नहीं बल्की ओड़िसा, पंजाब, दिल्ली, झारखण्ड आदि राज्यों में भी सक्रीय थे । इनके गिरोह के अन्य सदस्य इन लोगों को ट्रेनिंग देकर अन्य राज्यों में भेज देते थे , जिनके पास से रु 33,000 नगद (रिकवरी), 42 ATM कार्ड, 3 मोबाइल फोन ,और लगभग व  हर बैंक में कई अकाउन्ट खोल कर ATM कार्ड बनवा लेते थे इस तरह हर एक सदस्य के पास दर्जनों ATM कार्ड हो जाते हैं।उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना नौबस्ता में अभियुक्त अपराधी के खिलाफ उपयुक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision