Latest News

शनिवार, 8 मई 2021

जमाखोरी और कालाबाजारी पर होगी एसडीआरएफ टीम की पैनी नज़र#Public Statement

 


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 8 मई 2021सभी राज्यों के हर जिले में नियुक्त होगी एसडीआरएफ की विशेष टीम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कर्नाटका तेलंगाना आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब और वेस्ट बंगाल आदि राज्यों के सभी डिस्ट्रिक्ट में एसडीआरएफ की विशेष टीम की नियुक्ति की जाएगी जो जमाखोरी कालाबाजारी और गैर कानूनी गतिविधियो पर पैनी नज़र रखेगी विज्ञप्ति में एसडीआरएफ के विशेष परिचालन निदेशक श्री अविनाश सिंह खत्री ने बताया की प्राइवेट हॉस्पिटल्स गवर्नमेंट हॉस्पिटल में अगर किसी को दवाइयों ,ऑक्सिजन संबंधित कुछ भी अगर समस्या है 

तो हेल्प लाइन नंबर 

+919877548875,+917719637778,व्हाट्सअप हेल्प लाइन न0+918889633779

पर अवगत कराएं उनकी समस्या का समाधान हेतु यथासंभव प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने टोल फ्री नंबर भी जारी किए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision