Latest News

बुधवार, 19 मई 2021

नारद स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों नेताओं की याचिका खारिज#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 19 मई 2021 कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारद स्टिंग टेप मामले में सुनवाई बृहस्पतिवार के लिये स्थगित कर दी। इस मामले में पश्चिम बंगाल के दो मंत्री, एक विधायक और कोलकाता के पूर्व महापौर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई स्थगित होने के कारण मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी न्यायिक हिरासत में रहेंगे। 

इस मामले में सुनवाई स्थानांतरित करने की सीबीआई की याचिका और सोमवार को सीबीआई की एक अदालत द्वारा दिए गए जमानत पर उच्च न्यायालय के स्थगन को वापस लेने की चारों नेताओं की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगी। नारद स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों नेताओं को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिनउच्च न्यायालय ने सोमवार की रात ही इस आदेश पर रोक लगा दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision