Latest News

सोमवार, 17 मई 2021

दुकानदार ने पत्रकार से की अभद्रता रिपोर्टर की गाड़ी को किया पंचर#Public Statement


(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट)17/5/21 लॉकडाउन को ठेंगा दिखाती महसी के महराजगंज बाजार में ग्राहकों की भीड़ ,दुकानदार ने पत्रकार से की अभद्रता रिपोर्टर की गाड़ी को किया पंचर!

बहराइच(ऋषि नाथ त्रिवेदी) कोविड-19 जैसे भीषण संक्रमण और लॉक डाउन में भी महसी के क़स्बा महाराजगंज बाजार की दुकानें लगातार खुल रही हैं और बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ रहती है बाजार के दुकानदारों द्वारा खुलेआम प्रोटोकॉल की  धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । पुलिस को कभी कभार आता देख दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर ही शटर से बंद कर लेते हैं और पुलिस के चले जाने के बाद फिर से दुकान खोलकर बिक्री करने लगते हैं ।

 बाजार पहुंचे निर्वाण टाइम्स के संवाददाता संदीप त्रिवेदी अपनी बाइक खड़ी कर बाजार का नजारा देखने लगे तभी एक दुकानदार जिसका नाम शेरे आलम बताया जा रहा है आया और गाड़ी को पंचर कर गाड़ी को पलट दिया और पत्रकार से अभद्रता करने लगा ।उसने कहा तुम्हारे जैसे बहुत पत्रकार और सिपाही आते हैं और 100 - 200 लेकर चले जाते हैं । ज्यादा देखभाल मत करो नहीं तो मारपीट खा जाओगे और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा । जिस पर पत्रकार ने प्रभारी निरीक्षक थाना हरदी को दूरभाष से सूचित किया जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव द्वारा तुरंत उसे पकड़वा लिया गया । और उसके विरुद्ध विसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है ।

कोविड-19 के खौफनाक मंज़र से बेखबर महराज गंज बाजार के दुकानदार खुलेआम लॉक डाउन में दुकान खोल कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं साथ ही कोरोना महामारी को बाजार में दावत दे रहे हैं । दुकानें खुलने से लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्र के दर्जनों गावों से ग्राहक बाजार में खरीदारी करने उमड़ पड़ते हैं । कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए दुकानदार और ग्राहक दोनों बिना मास्क के बैखौफ होकर खरीद बिक्री में मशगूल रहते हैं। बाजार में सभी दुकानें खुली रहती हैं तो कुछ दुकानों के अन्दर खचाखच ग्राहको की भीड़ खरीदारी करती है और बाहर से दुकान का शटर गिराकर एक आदमी ग्राहकों को अंदर भेजने व निकालने का काम करता है। तहसील महसी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित महराज गंज बाजार में पुलिस की सरपरस्ती में ग्राहक व दुकानदार दोनों लॉक डाउन को ठेंगा दिखाते नज़र आए हद तो तब हो गई जब पुलिस के सामने ही बिना मास्क लगाए ग्राहक व दुकानदार लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision