Latest News

गुरुवार, 3 जून 2021

समिति के विवाद से फँसे दर्ज़नो प्लाट मालिक कानपुर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करी#Public Statement

 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 3 जून 2021 कानपुर :- इस समय शहर के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में चर्चित सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति में हुए करोड़ो का घोटाला चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण ने भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कर समिति सचिव और प्रबंध कमेटी पर नई मुसीबत खड़ी कर दी है इस समिति के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि समिति में अध्यक्ष और सचिव के विवाद से समिति में घोटाला शुरू हुआ था जिसमें समिति सचिव ने एक भूमाफिया के साथ मिलकर करोड़ो रुपये की बेसकीमती जगह को कौड़ियों के भाव में बेचकर मूल आवंटियों के हक़ को दमन कर संपत्ति विक्रय करता रहा जिसमें आज भी क्रय विक्रय के रोक के बावजूद भी समिति के पूर्व पदाधिकारी भूमि पर कब्ज़ा कर विक्रय कर रहे है जिसकी जानकारी आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों को है लेकिन विभाग तमाम कार्यवाही पत्र तो जारी करते है लेकिन उसको अमल करवाने वाला कोई भी नही है जब की जिले में सहकारी अधिकारी आवास का अधिकारी तैनात है लेकिन कभी भी समिति की भूमि का निरीक्षण करना उचित नही समझता है जिसमें बिना ले आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग  स्थापित कर दी जिसका खामियाजा समिति की भूमि क्रय करने वालो को उठाना पड़ सकता है क्यों की इस समिति बिना ले आउट पास कराये करी गयी प्लाटिंग पर कानपुर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी करते हुए पर्याप्त पुलिस बल मिलते ही अभियान चलाकर कार्यवाही तय कर रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision