Latest News

रविवार, 20 जून 2021

सम्मान कार्यक्रम में लोहर के ड्रेस भत्ता का मुद्दा उठाया गया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज ) 20 जून 2021 कानपुर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के द्वारा भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित महामंत्री श्री अनिल उपाध्याय जी को नवीन मार्केट कार्यालय में उनको माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें रेलवे के लोहार पद पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्या ड्रेस भत्ता आदि से संबंधित ज्ञापन दिया गया। विगत सप्ताह आनलाईन अधिवेशन में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में समपन्न कार्यक्रम में श्री विशेश्वर राय जी को अध्यक्ष एवं अनिल उपाध्याय जी को उत्तर प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया। आज के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजा राम मीणा, कुन्दन कुमार सिंह (आई टी इंचार्ज), मनोज यादव (महामंत्री-ट्रैकमैन एशोसिएशन), हरिशंकर पोरवाल, किशोर बैरवा, प्रदीप सिंह, राजेश मीणा, कृष्णा पाल, सुनिल मौर्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision