(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 5 जून 2021 कानपुर।देश व राज्य के गिरते वनों के स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से प्रकृति सृजन संस्था की नींव रख कर वृक्षारोपण का संकल्प लिया। इस संस्था का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण व उनका संरक्षण करना है। जिसकी शुरुआत कानपुर नगर से लेकर हमीरपुर साथ ही राष्ट्रीय राज्यमार्ग 34 में वृक्षारोपण करना है।
इस संस्था के तहत कानपुर नगर के नौबस्ता(राजीव विहार)में
समाजसेवी व संस्था के संस्थापक जय अग्निहोत्री तथा संस्था के सदस्यों अंशु बाजपेई, राजेश, अजय द्वारा 11 पौधें वृक्षारोपित कर संकल्प की शुरुआत की।
जय अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि हमीरपुर के मौदहा ब्लॉक में भी वृक्षारोपण के लिए सर्वे किया जा रहा है क्योकि संस्था का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नही अपितु संरक्षण भी है। प्रकृति सृजन के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु विंग्स गोरखपुर, ओम कॉम्युनिकेशन लखनऊ, लोहिया इन्वेस्टमेंट आदि आर्थिक द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें