(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 21 जून 2021(बहराइच) सहकारिता मंत्री ने झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना, प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ग्राम जगतापुर (कुड़वाताल) में आयोजित कार्यक्रम में जगतापुर-फखरपुर-जरवलरोड-लखनऊ तक परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मो. इरफान, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुबेद वर्मा, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह, पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
इस अवसर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की बस सेवा के प्रारम्भ होने से क्षेत्रवासियों को आगे का सफर करने में बड़ी आसानी होगी। आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से क्षेत्रवासियों विशेषकर निर्धन वर्ग जिनके पास खुद के संसाधन नहीं हैं उन्हें बड़ी आसानी होगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि फखरपुर-भिलौराबासू मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि बस सेवा के संचालन तथा मार्गों के उच्चीकरण से क्षेत्र के विकास में भी सहयोग मिलेगा जिससे क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि केला बाहुल्य क्षेत्र को देखते हुए यहाॅ पर केला के व्यवसायिक विकास के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि किसानों की आय में इज़ाफा हो सके। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने लोगों को आगाह किया कि कोराना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सभी लोग कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन अवश्य कराएं क्योंकि कोराना संक्रमण के बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। इस अवसर पर एआरएम ने बस सेवा संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा के.के. त्रिपाठी व अन्य लोगों ने बस सेवा के संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना से हुआ। जबकि कार्यक्रम के समापन पर पार्टी पदाधिकारी राम पल्टन पाण्डेय द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी पदाधिकारी चन्द्रिका प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें