जिलाधिकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों श्रीमती चंदा यादव और श्रीमती पूनम मौर्या द्वारा 2-2 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनकी स्क्रूटनी दोपहर 3 बजे उसी क्रम में शुरू हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के नोटरी अधिवक्ताओं की वैद्यता के बारे में लिखित आपत्ति दाखिल की। दोनों द्वारा जवाब देने के लिए 2-2 घंटे का लिखित टाइम मांगा था जो उनको दिया गया। शाम 6;30 बजे पुनः स्क्रूटनी शुरू हुई जिसमें दोनों प्रत्यशियों ने अपना अपना पक्ष रखा। पूरी स्क्रूटनी के उपरांत श्रीमती पूनम मौर्या का एक नामांकन पत्र अस्वीकृत हुआ और एक स्वीकृत हुआ। श्रीमती चंदा यादव के दोनों नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए। इस प्रकार विधिवत रूप से एक ही प्रत्याशी श्रीमती पूनम मौर्या का नामांकन वैद्य पाया गया।वहीं सपा प्रत्याशी चंदा यादव का नामांकन अस्वीकार किये जाने का कारण उम्मीदवार द्वारा शपथ पत्र पर वर्णित प्रतिज्ञा सक्षम व वैध अधिकारी के समक्ष लेना प्रमाणित न होना बताया जा रहा है।
रविवार, 27 जून 2021
वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी का पर्चा खारिज#Public Statement
(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 27 जून 2021 वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये शनिवार को सपा और भाजपा प्रत्यशियों लाव लश्कर के साथ नामांकन किया। इसके बाद जैसे जैसे दिन ढलता गया, वाराणसी जिला मुख्यालय पर सियासी पारा हाई होने लगा। देर रात जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस बात की जानकारी दी कि वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चंदा यादव का पर्चा खारिज कर दिया गया है। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी पूनम मौर्य वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अकेली प्रत्याशी रह गयी हैं। इनके निर्विरोध चुने जाने की केवल घोषणा बाकी रह गयी है।
वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी का पर्चा खारिज#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
2:47 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें