Latest News

शनिवार, 17 जुलाई 2021

रोटरी क्लब मंडल अध्यक्ष ने 20,000 वृक्षारोपण अभियान की बात कही#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 17 जुलाई 2021 कानपुर, रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता की पहली प्राथमिकता पर्यावरण को संरक्षित करना है और अत्याधिक संख्या में पेड़ों को लगाना है। प्रेस वार्ता में प्रेस से बात करते हुए रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष रो0 मुकेश सिंघल ने  स्थानीय नरवल में होने वाले जोन कानपुर के वृहद वृक्षारोपण अभियान की  बात करते  मुकेश सिंघल ने कहा कानपुर जोन में 20,000 से ज्यादा वृक्षों को लगाने का लक्ष्य है हम केवल वृक्ष लगाएंगे ही नहीं उनकी उन्नति वह सुरक्षा का भी जिम्मा लेंगे प्रोग्राम के प्रति बताते हुए जोन चेयरमैन प्रो अमित झा ने कहा की 10 हजार के दो चरणों में यह वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा इस वृक्षारोपण में 3 ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया गया है साथ ही ब्लॉक के विकास अधिकारी समेत जो भी सरकारी व्यवस्था वृक्षारोपण या पर्यावरण से संबंधित है उसको भी शामिल किया जाएगा कार्यक्रम में माननीय मंत्री व विधायकों के भी शामिल होने की उम्मीद रखी जा रही है। कार्यक्रम प्रातः10:00 से 12:00 तक चलाया जाएगा प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से शिव डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मुकेश गोयल लीड क्लब रोटरी क्लब कानपुर एलिट के अध्यक्ष अनुराग पांडे सचिव प्रीति बग्गा पूर्व अध्यक्ष रिचा अग्रवाल सचिव नैना सिंह दीपाली गर्ग पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल अश्वनी दीक्षित मंडल पदाधिकारी मुकेश जैन सहित कानपुर नगर के तमाम वरिष्ठ रोटरी सदस्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision