(आकाश सविता की रिपोर्ट) 30 जुलाई 2021 पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में गंगा के प्रवाह पर दिखने लगा है। कानपुर में गंगा के जलस्तर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। शहर में गंगा 113 मीटर के स्तर पर बहती रही। जबकि चेतवानी बिंदु 114 मीटर पर है। उन्नाव के शुक्लागंज में यहां चेतावनी बिंदु 113 मीटर पर है।
कानपुर में गंगा की अपस्ट्रीम में तो पानी का स्तर 113 मीटर पर स्थिर रहा, लेकिन सुबह से शाम के बीच डाउनस्ट्रीम में जलस्तर बढ़ गया था। सबुह डाउनस्ट्रीम 112.48 मीटर और शाम को 112.60 मीटर पर था। शुक्लागंज में भी सबुह पानी का स्तर 111.37 मीटर और शाम को 111.45 मीटर पर था। अधिकारियों के मुताबिक इसी तरह पानी का स्तर बढ़ता रहा तो जल्द ही उन्नाव और कानपुर के कुछ इलाकों में बाढ़ आ सकती है।
उधर अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर पहंुच गया है। इससे सोहावल सदर और रूदौली तहसीलों के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सोहावल तहसील के तराई के दर्जनों गांवों में सरयू नदी की कटान पर बाढ़ के खतरे से डरे हुए ग्रामीण पलायन करने लगे हैं। लोग परिवार के लिए सुरक्षित जगह की तलाश रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश में सरयू का जलस्तर बढ़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें