Latest News

रविवार, 25 जुलाई 2021

हर मनुष्य परमात्मा को प्राप्त कर सकता है-डॉ अगर्भा नाथ अघोरी#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25 जुलाई 2021 योग से मनुष्य शरीर और मन को स्वस्थ रख अपने वश में कर सकता है-अघोरी उदय गिरी,

बेंगलुरु में रमना महर्षि रोड सदाशिव नगर में अखिल भारत वीरआशैवा महा सभा हाल मे गुरुपूर्णिमा के महापर्व पर अगर्भा अगोर संस्थान द्वारा गुरु वंदना ,और दीक्षा का महा आयोजन किया गया। इस अवसर पर अगर्भा अघोर संस्थान का मंत्रोचरण के साथ पीथारोहन भी किया गया। काशी से शिक्षा दीक्षा प्राप्त डॉक्टर अगर्भा नाथ अघोरी एवं गुजरात जामनगर से शिक्षा दीक्षा प्राप्त अघोरी उदयगिरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मंत्र उच्चारण के साथ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर काशी से आई डॉ अगर्भा नाथ अघोरी ने प्रोग्राम में आये सभी श्रद्धलुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि हर मनुष्य शांत चित्त से गुरु वंदना कर परमात्मा की प्राप्ति कर सकता है।वही गुजरात जामनगर से शिक्षा दीक्षा प्राप्त अघोरी उदयगिरि ने प्रवचन कर श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध करते हुए कहा कि योग से मनुष्य शरीर और अपने मन को स्वस्थ रख अपने वश में कर सकता है। इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व नक्षत्र नाड़ी एस्ट्रोलॉजर डॉ दिनेश गुरु जी ने पंच भूत पर प्रकाश डाल श्रद्धालुओ को लाभान्वित किया। प्रोग्राम के अंत मे प्रोग्राम में आई नव नॉमिनेटेड राज्य सभा मेंबर अश्वनी रमेश , व आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ,वर्ल्ड अस्क्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट के सेक्रेटरी जनरल ,आईरा न्यूज़  के मुख्य संपादक, डॉ तारिक ज़की को डॉ अगर्भा नाथ अघोरी व अघोरी उदयगिरि द्वारा संयुक्त रूप से प्रसाद और फूल माला व शाल उड़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।

वही कर्नाटका ह्यूमन राइट कमिटी के अध्यक्ष गंगाधर यादव ,कर्नाटका ह्यूमन राइट के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ रवि कुमार, निसरगा समृद्धि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के नेशनल अवार्डी व इंटरनेशनल अवार्डी डॉक्टर वी अशोक कुमार, स्वामी ओमकार नंद गिरी बाबा उत्तरप्रदेश, महालष्मी टेम्पल की फाउंडर शकुंतला देवी,डॉ प्रकाश आर पागोजी डायरेक्टर ऑफ कर्नाटका सांस्कृतिक यूनिवर्सिटी, वेलु कॉर्पोरेटर, शारदा मानी ज्योतिष विद्वान,मीनाक्षी जी महिला कल्याण संघ अध्यक्ष, रेडकरोस सोसाइटी के चैयरमैन तथा प्रोग्राम में आये सभी विशिथ अतिथियों का दोनों गुरुओं ने संयुक्त रूप से फूल माला व शाल उड़ा कर सवागत सम्मान किया। प्रोग्राम का आयोजन कर्नाटका ह्यूमन राइट कमेटी, वर्ड अस्क्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट व आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा ने संयुक्त रूप से किया । प्रोग्राम में मुख्य रूप से , आईरा के नेशनल सेक्रेटरी नरेश राठौड़, क्राइम रिपोर्टर प्रभु शेट्टी, यतीश कुमार, प्रभाकर ,रंगन्ना, चंद्रशेखर, सतीश कुमार, बाबू अन्ना, राज मुकित, जेडीएस युथ के सेक्रेटरी अजय गौड़ा ,आदि लोग उपस्थित रहे।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision