Latest News

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

बून्द सेवा संस्थान व आशा की किरण संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिष्ठित लोगों को भी सम्मानित किया गया#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 23 जुलाई 2021 कानपुर संवादाता। कानपुर महानगर में लगातार वृक्षों के कटाव के कारण फैले प्रदूषण को देखते हुए बून्द सेवा संस्थान व आशा की किरण संस्था द्वारा संयुक्त रुप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कानपुर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए तथा इन संस्थानों द्वारा  किये गए वृक्षारोपण कार्यक्रम   में शामिल हुए  जिसमे  प्रमुख रूप में कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ बीना आर्य  किदवई नगर विधानसभा विधायक महेश त्रिवेदी के पुत्र शुभम त्रिवेदी के साथ कई संस्थाओं के संस्थापक व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे  इस अवसर पर बून्द सेवा संस्थान की डायरेक्टर दीपिका सिंह व आशा की किरण  की डायरेक्ट रितिका गुप्ता ने आए हुए सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों को पट्टी  पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया  जिसमें  भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ बीना आर्य  शुभम त्रिवेदी ऑल इंडिया में रिपोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल विनायक  महामंत्री दिग्विजय सिंह   नगर संवाद के संपादक राघवेंद्र सिंह पूर्व रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री गोपाल तुलसियान फिल्म एक्टर आदित्य उत्पल  श्री कृष्ण दीक्षित मनोज शुक्ला महाकाल  देशराज जोशी देव जोशी  मंजू जोशी  कंचन सिंह  ममता सक्सेना सुरभि  त्रिवेदी  आदित्य पोद्दार  रेखा शुक्ला   एकता केसरवानी  गुंजा केशरवानी  शिवि गुप्ता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  बून्द सेवा संस्थान की  डायरेक्टर दीपिका सिंह ने कहा कि  इस समय लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है जिससे वातावरण में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण   ऑक्सिजन की कमी के चलते कोरोना  जैसी वैश्विक  महामारी नियंत्रण से बाहर हो गई थी इसकी गम्भीरता को देखते हुए  हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि अधिक  से अधिक पौधे लगाए ताकि हम अपने वातावरण में फिर से हरियाली व   जो  ऑक्सीजन की कमी वातावरण में मौजूद है जिसे   हमे कोरोना  महामारी  के दूसरे चरण में देखने को मिली वो दुबारा न देखने को मिले  उस कमी को हम वृक्ष लगाकर ही पूरा कर सकते हैं, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ बीना  आर्य ने कहा कि आज के कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा जो यह दस हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया वो काबिले तारीफ है तथा इनके द्वारा पौधे लगाने के साथ-साथ उपरोक्त पौधों की रूपरेखा व देखरेख की जिम्मेदारी भी इनके द्वारा ली गई है  जोकि  सराहनीय कार्य  है इस अवसर पर इन संस्थाओं को जो भी जरूरत पड़ेगी वह सरकार के माध्यम से  इनकी मदद करने के लिए  तैयार  हैं  कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए बून्द सेवा संस्थान की डायरेक्टर दीपिका सिंह ने कहा कि वह इस मुहिम के तहत शहर में और भी समाजसेवी संस्थाओं को जोड़ेंगे जिससे की कानपुर नगर एक स्वच्छ व प्रदूषण रहित  शहर बन सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से-श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी मनोज शुक्ला महाकाल श्री गोपाल तुलसियान ममता सक्सेना शिवा गुप्ता नेहा कटिहार आदित्य पोद्दार इला बाजपेई देवराज जोशी मंजू जोशी रेखा शुक्ला सोमिल शर्मा गुंजन शर्मा, आदित्य उत्पल एकता केशरवानी गुंजा केशरवानी उपस्थित रहे।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision