ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट 14 अगस्त 2021 (बहराच)जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र फखरपुर से पोषित 11 के.वी. मरौचा लाइन लाॅस फीडर की सघन जाॅच के दौरान 06 खराब मीटरों को बदल कर उनके स्थान पर नये मीटरों की स्थापना, 20 विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजनों के विच्छेदन की कार्यवाही एवं बकायेदारों से धनराशि रू. 1.24 लाख की वसूली के साथ-साथ विद्युत चोरी में संलिप्त 05 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। यह जानकारी देते हुए उप खण्ड अधिकारी फखरपुर ने बताया कि अवर अभियन्ता मीटर व अवर अभियन्ता फखरपुर के नेतृत्व में गठित 02 टीमों द्वारा शुक्रवार को सघन प्रवर्तन की कार्यवाही संचालित की गयी थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें