Latest News

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

पुलिस प्रशासन नहीं लगा पा रहा हैं बुक माफियाओं पर लगाम, खुलेआम खेला जा रहा है लाखों रुपए का जुआ


(शिवा की रिपोर्ट) 26 अगस्त 2021 कानपुर। थाना नजीराबाद अंतर्गत सरोजिनी नगर क्षेत्र में जुआड़ियों के द्वारा आए दिन खेला जाता है लाखों रुपए का जुआ।जुआ खेलने का फुटेज सामने निकल कर आया है जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं भारी संख्या में जुआड़ी जुआ खेल रहे हैं। इनको पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है।कहीं ना कहीं थाना प्रभारी को भी भली-भांति ज्ञात है कि उनके क्षेत्र में इतनी बड़ी तादाद में जुआ खेला जाता है परंतु कोई भी कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधिक प्रवृत्ति के लोग करवाते हैं यहां पर जुआ।फुटेज के सामने आने के बाद कहीं ना कहीं चौकी प्रभारी रमाकांत गौतम की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं।मानों ऐसे लगता है कि चौकी प्रभारी से उनका क्षेत्र संभल नहीं रहा है। ऐसे में क्षेत्र की जनता का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता नजर आ रहा है। जुआ खेलने का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या एसीपी नजीराबाद के द्वारा इस वायरल फुटेज को लेकर कोई कार्यवाही की जाती है या पुलिस विभाग इसको नजरअंदाज करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision