Latest News

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

टेण्डवा सिस्टीपुर विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षक की भूमिका में नज़र आये डीएम


ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट(बहराइच)बहराइच- कोविड महामारी के कारण लम्बे अर्से बाद कक्षा 06 से उच्चतर कक्षाओं के छात्रों हेतु विद्यालय खोल दिये गये है। जनपद के उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यालय भवन की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड तजवापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय टेण्डवा सिस्टीपुर का निरीक्षण किया।

विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा 06 के बच्चों की जिलाधिकारी ने गणित की क्लास ली। डीएम ने ग्रीन बोर्ड पर गणित के सवाल लिखे और सही उत्तर देने वाली छात्रा आकांक्षा सहित बच्चों नकद पुरस्कार दिया तथा स्कूल के सभी बच्चों का टाफी भी बॉटी। डीएम डॉ. चन्द्र ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का कड़ाई के साथ पालन करते हुए बच्चों को क्वालिटी बेस्ड एजू़केशन दें। 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, तहसीलदार महसी सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision