औद्योगिक गतिविधियों के लिए अलग विद्युत फीडर की स्थापना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिये गये कि आगामी बैठक में फीडर की स्थापना के लिए उपलब्ध भूमि का प्रस्ताव उपलब्ध करायें। मेसर्स छोटेलाल कोल्ड स्टोरेज के सम्मुख जलभराव की समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि एन.एच. व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर तत्काल समस्या का निदान करा दें।
मेसर्स कृष्णा मोहन फूड्स प्रा.लि. द्वारा विभिन्न फर्मों को आर.टी.जी.एस. से भेजे गये भुगतान में साइबर क्राइम पर चर्चा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण के त्वरित कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही साइबर क्राइम करने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रकरण का खुलासा कर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय।
प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना एवं ओ.डी.ओ.पी. योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर डी.एम. ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि आगामी बैठक तक यदि बैंकों द्वारा 80 प्रतिशत लम्बित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित बैंकों के राज्य स्तरीय समन्वयकों को यथास्थिति से अवगत कराया जाय। साथ ही उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि बैंकों से समन्वय कर अधिक से अधिक आवेदन-पत्रों को स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। मण्डी परिसर में जल भराव के सथायी समाधान के लिए ई.ओ., सचिव मण्डी व लो.नि.वि. के अधिकारियों की संयुक्त टीम मौका मुआयना कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि तद्नुसार समस्या के स्थायी समाधान के लिए शासन स्तर से पत्राचार किया जा सके। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह,एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीओ सिटी विनय कुमार दुबे, एलडीएम अमित गौरव, जीएमडीआईसी मोहन कुमार शर्मा, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, बृजेश अग्रवाल, अमित मिततल, रामरतन अग्रवाल, विजय केडिया सहित अन्य उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें