कानपुर:- कानपुर शहर के बर्रा जूही कला स्थित एक स्कूल में मंगलवार को लंगूर घुसने पर बच्चों और शिक्षकों में भगदड़ मच गई। उत्पात मचा रहे लंगूर को भगाने के लिए एक कर्मचारी आगे बढ़ा तो लंगूर ने उसे काट लिया। लाठी-डंडा लेकर उसे भगाया जा सका। इससे पहले भी लंगूर कई बार स्कूल में घुस चुका है।
जूही कलां स्थित सरदार पटेल एकेडमी में मंगलवार दोपहर लंगूर क्लास फर्स्ट में घुस आया। बंदर को देखते ही बच्चे और शिक्षक इधर-उधर भागने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर अन्य क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक और कर्मचारी दौड़ पड़े। लंगूर का उत्पात देख चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमर बहादुर ने उसे भगाने का प्रयास किया तो उसने कर्मचारी के बाएं कान और हाथ में काट लिया। यह देख अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और उसे भगाया। स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि इस घटना के एक घंटे बाद फिर से लंगूर स्कूल में दोबारा घुस आया। इसपर उन्होंने सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद करा दिए और उसे भगाया। स्कूल की छुट्टी होने प्रिंसिपल ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को उन्होंने बताया कि महिने भर से लंगूर स्कूल में आकर लोगों को काट रहा है। सोमवार को भी एक बच्चे को काटा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें