Latest News

सोमवार, 29 जनवरी 2018

#विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में शिक्षा को रोजगार से जोड़ने का संकल्प।



कानपुर:-विद्यार्थी परिषद प्रांतीय सम्मेलन में शिक्षा को रोजगार से जोड़ने का संकल्प दोहराया गया। रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील सोनेमन ने किया।


रविवार को सीएसए के कैलाश भवन में आयोजित अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में शिक्षा को रोजागर से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम में शामिल आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीराम ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा समय की जरूरत है। यदि हम शिक्षा को रोजगार से नहीं जोड़ेंगे तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा। ऐसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए जो हर युवा को अपने पैरों पर खड़ा कर सके। विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। संगठन से जुड़े लोगों को चाहिए कि वह हर युवा को रोजगार से जोड़ें। सीएसए के कुलपति प्रो. सुशील सोनेमन ने रोजगार के साथ नैतिक शिक्षा पर भी जोर दिया। कहा कि सामाजिक मूल्यों में आ रही गिरावट नैतिक शिक्षा में कमी की वजह से है। हमें इस ओर भी ध्यान देना होगा। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गड़िया, जिला समन्वयक दिलप्रीत आदि मौजूद थे। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision