Latest News

सोमवार, 29 जनवरी 2018

#कानपुर में गंगा को निर्मल बनाने के लिए संत समाज आगे आया।


कानपुर(हिमांशु गुप्ता/पृथ्वी गुप्ता):- गंगा को निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए संत समाज आगे आया है। सोमवार को मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान गंगा घाटों पर दुग्धाभिषेक किया गया। संत समाज ने सवा लाख लीटर दुग्धाभिषेक का लक्ष्य रखा था लेकिन 25 हजार लीटर गंगा में प्रवाहित किया गया। बाकी एक लाख लीटर अस्पतालों, मलिन बस्तियों में गरीबों को वितरित किया जाएगा।


पनकी हनुमान मंदिर के महंत कृष्णदास, आनंदेश्वर महादेव मंदिर के महंत रमेश पुरी तथा बाल योगी आचार्य अरुणपुरी चैतन्य महराज के नेतृत्व में दुग्धाभिषेक किया गया। परमट घाट पर जुड़े संत समाज ने दुग्धाभिषेक कर गंगा की अविरलता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। लोगों से भी अपील की गई कि गंगा को निर्मल, स्वच्छ बनाने में आगे आएं। कार्यक्रम संयोजक अरुण चैतन्यपुरी महराज ने बताया कि परमट के अलावा बिठूर, तुलसी घाट, गुप्तारघाट, सरसैया घाट, दपकेश्वर घाट, सिद्धनाथ घाट तथा ड्योढ़ी घाट पर भी दुग्धाभिषेक कर गंगा सेवा समिति से जुड़े लोगों ने गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प लिया। गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए संत समाज लंबे समय से प्रयास कर रहा है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह गंगा की अवरिलता बनाए रखने के लिए आगे आएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision