कानपुर:- जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में पिडीलाइट संस्था द्वारा निशुल्क तृतीय दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला मे छात्राओं द्वारा तैयार किए गए निर्णय हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी 27/1/ 2018 को जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में लगाई गई।
इस कार्यशाला में छात्राओं को पिडीलाइट कंपनी के श्री दीपक गुप्ता के सहयोग से श्रीमती सीमा चड्ढा प्रशिक्षक के द्वारा टाई एंड डाई फ्री हैंड पेंटिंग टॉप फेस टू फेस मेकिंग कैंडल स्टैंड फ्लाईओवर आदिवासी सिखाई गई इस कार्यशाला में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला का आयोजन विभागाध्यक्ष रन्जू कुशवाह के निर्देश में कराया गया है।इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की वरिष्ठ शिक्षिकाये डॉ बीना निगम डॉ गीता माथुर डॉ ऋचा सक्सेना डॉ रुचि कटियार श्रीमती कल्पना पारीक ने सहयोग प्रदान किया।
जुहारी देवी पी जी कॉलेज की प्रचार्य श्री डॉक्टर अलका मिश्रा ने बताया इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष किए जाते हैं जिसमें दर्जनों छात्राएं भाग लेती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें