Latest News

सोमवार, 29 जनवरी 2018

#अब इत्रनगरी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश।


कन्नौज:- कासगंज के बाद अराजक तत्वों ने कन्नौज के सौरिख में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यहां पेट्रोल डाल तीन दुकानों को फूंकने की कोशिश की गयी। समय रहते लोगों ने आग बुझा कर दो दुकानें बचा लीं लेकिन एक दुकान खाक हो गयी।

सौरिख के नादेमऊ चौराहे पर आसिफ़ अली की कोल्ड ड्रिंक,  गुड्डन गुप्ता व इलियास अली की इलेक्ट्रानिक्स की दूकानें हैं। माहौल बिगाड़ने के लिए अराजक तत्वों ने  तड़के करीब चार बजे दूकानों में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। उधर से गुज़र रहे लोगों की नजर उधर पड़ी तो गुड्डन व इलियास की दूकानों की आग को बुझाकर पड़ोस में रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह को सूचना दी। धर्मेन्द्र ने फ़ायर सर्विस को सूचना दी और अपने घर से पानी चला कर स्वयं आग बुझाने में जुट गए। दो दुकानें तो इन लोगों ने बचा लीं लेकिन तब कर आसिफ़ की दुकान का काफ़ी सामान जलकर खाक हो गया।

दुकानों के बाहर लोगों को पेट्रोल बहता मिला, इससे समझते देर न लगी कि यह अराजक तत्वों का कारनामा है। लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जानकारी मिली तो डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने किसी की बातों पर न आने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की, साथ कहा कि अराजक तत्वों को खोज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision