कानपुर:- सुरक्षा को लेकर सिनेमा उद्योग सहम गया है। कानपुर, झांसीं समेत कई जिलों के टाकीज मालिकों ने गुरुवार को पद्ममावत दिखाने से मना कर दिया। कई टाकीजों में दर्शक पहुंचे लेकिन निराश होकर लौटना पड़ा, हालांकि पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आसपास के कुछ जिलों इटावा, फतेहपुर, कन्नौज में पुलिस के साये में दर्शक फिल्म देख रहे हैं। इटावा में बुधवार देर रात दहशत फैलाने के लिए अराजक तत्वों ने टाकीज के सामने फायरिंग की और आगजनी का भी प्रयास किया।
बहुचर्चित फिल्म पद्मावत दिखाने के लिए कानपुर के चार मॉल और पांच सिनोमाघरों ने तैयारी की थी लेकिन दो सिनेमाघरों एक दिन पहले ही फिल्म दिखाने से मना कर दिया था। प्रशासन ने पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया था लेकिन देश में कई जगह बवाल और खऱाब माहौल को देख गुरुवार को सभी टाकीजों ने फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया। कई टाकीजों में दर्शक फिल्म देखने पहुंच गए तो उनको बोर्ड लगे मिले कि 25-26 जनवरी को पद्मावत के शो नहीं चलेंगे।
दीपिका की नाक काटने वाले को इनाम
कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह गजावत ने कहा दीपिका पादुकोण के नाक कान काटने वाले का वह समर्थन करते हैं, जो नाक-कान काटेगा उसको कानपुर क्षत्रिय महासभा इनाम देगी।
इटावा में विरोध के बावजूद पद्मावत गुरुवार को रिलीज की गई। शास्त्री चौराहा स्थित मेड मूवीज में सुबह 9:30 बजे से ही फिल्म देखने के लिए अच्छी तादाद में लोग पहुंचे। हालांकि इससे पहले देर रात अराजक तत्वों ने पुलिस को चकमा देकर कुछ अराजक तत्वों ने मॉल पर फायरिंग भी की और आगजनी का प्रयास किया। जिसके चलते मेडमूवीज व फन सिनेमा में सुरक्षा के बढ़ा दी गयी।
कन्नौज में भी खाकी के पहरे में पदमावत दिखाई जा रही है , शहर की एक मात्र टॉकीज के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा। हालांके पहले शो में सिर्फ 22 दर्शक ही पहुंचे। फतेहपुर के खागा में सत्यम पैलेस में कड़ी सुरक्षा के बीच काफी दर्शक फ़िल्म देखने पहुंचे। झाँसी में फ़िल्म पद्मावत को लेकर इलाइट चौराहे पर फोर्स तैनात रहा लेकिन टाकीज मालिकों ने फिलहाल फिल्म रिलीज नहीं की, उनका कहना है कि माहौल देख कर इस पर आगे निर्ण लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें