कानपुर:- गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले सेना ने स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया। कैंट स्थित कैवलरी ग्राउंड में सेवन इन्फैंट्री कोर में शामिल हथियार प्रदर्शित किए गए। छात्रों और युवाओं ने नजदीक से सेना के हथियारों के बारे में जानकारी ली। एलएमजी समेत कई उत्पाद आम जनता को दिखाने के लिए स्टालों पर लगाए गए थे।
कैवलरी ग्राउंड में आयोजित सेना मेले का उद्घाटन स्टेशन कमांडर बिग्रेडियर नवीन सिंह ने किया। सेना मेले में शहर के 9 स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया था। इसमें सेना की हर बिंग अपने कोई न कोई उत्पाद प्रदर्शित कर रही है। बख्तरबंद गाड़ियां, स्वचालित हथियार, तोप और गोले आकर्षण केंद्र रहे। बच्चों ने भी सैन्य उत्पादों को देखा और उसके बारे में जानकारी ली। सेना ने हमले से बचाव का प्रदर्शन किया। कैवलरी ग्राउंड में एक गोला फेंका गया और सैन्य कर्मी इसे हमला मानते हुए खुद को सुरक्षित करते हुए तय लक्ष्य तक पहुंचे। इसके बाद सभी ने अपने हथियार उठाकर छात्रों को सैन्य शक्ति का अहसास कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें