Latest News

बुधवार, 24 जनवरी 2018

#नहीं र‌िलीज हाेगी ‘पद्मावत’, ना पाेस्टर लगेंगे ना फ‌िल्म चलेगी- करणी सेना।





कानपुर(हिमांशु गुप्ता):- 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘पद्मावत’ फिल्म का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना विरोध कर रही है। इसके चलते सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स संचालक फिल्म रिलीज करने में घबरा रहे हैं। कानपुर सिनेमा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मिलेगा। इसके बाद फिल्म रिलीज होगी। पद्मावत फिल्म का नाम पहले पद्मावती था। इस बात को लेकर कुछ संगठनों में बहुत नाराजगी थी। जिसके बाद फिल्म को दोबारा सेंसर बोर्ड में भेजा गया, तब फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत किया गया। 25 जनवरी को एकसाथ देशभर के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी।


 यह जानकारी मिलते ही शहर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने विरोध जताना शुरू कर दिया।पद्मावत का विवाद होने के बाद शहर के ज्यादातर मल्टीप्लेक्सों में रिलीज को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। मिराज (गुरुदेव टॉकीज) और साउथ एक्स में पद्मावत का टिकट बुक हो रहा है। बाकी किसी में बुकिंग शुरू नहीं हुई है।पद्मावत फिल्म को लेकर सोमवार को रावतपुर स्थित रेव मोती में हंगामा और तोड़फोड़ करने वालों पर काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।


पुलिस रेवमोती में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में लगी है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रेवमोती में हंगामा और नारेबाजी की थी।फिल्म से संबंधित स्टैंडी पोस्टर फाड़ डाले थे। कर्मचारियों से अभद्रता कर शीशे भी तोड़ दिए थे। काकादेव पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा कर रहे लोग भाग निकले थे। इस मामले में कार्निवाल सिनेमा के प्रबंधक उमेश यादव ने 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision