हरदोई:- शाहाबाद कोतवाली के सिकन्दरपुर कल्लू में किन्नर को शुक्रवार दोपहर असलहों के बल पर बंधक बना लिया गया और घर में लूटपाट की गई। असलहाधारी बदमाशों ने विरोध पर किन्नर को चाकूओं से गोद दिया। वारदात के बाद इलाज को पहुंचे किन्नर के साथियों का सीएचसी पर जमावड़ा बढ़ा तो सीओ ने मोर्चा संभाला और किसी तरह समझाकर भेजा। घायल किन्नर को उसके साथी शाहजहांपुर ले गए हैं।
बिहार के गाजीपुर की रहने वाली मीना शाहाबाद के सिकंदरपुर कल्लू में रामबरन के घर 5 साल से किराए पर रह रही है। मीना के मुताबिक, उसकी तबियत खराब थी तो वह दोपहर को दवा खाकर अपने कमरे में लेटी थी। इसी बीच दो बदमाश आए, जिनमें पास असलहा था। असलहे के दम पर बदमाशों ने उसको बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट की। उसने विरोध जताया तो उसको चाकू मार दिया।
बदमाश घर से 10 हजार की नगदी, 650 ग्राम चांदी व दो तोला सोने के जेवर लूट ले गए। उसने दोनों को पहचान लिया। मामले की जानकारी मिलते ही किन्नरों की भीड़ लग गई। घायल किन्नर को सीएचसी ले जाया गया। जहां किन्नरों की भीड़ के कारण सीओ को पहुंचना पड़ा। जैसे-तैसे किन्नर का इलाज कराया गया और जिला अस्पताल रैफर किया गया। बाद में किन्नर को उसके साथी शाहजहांपुर ले गए है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें