कानपुर:- कोहरे के चलते तीन ट्रक आपस में टकरा गए। एक ट्रक चालक की मौत हो गई। दो अन्य घायल हैं। इसे लेकर दो घंटे कानपुर-सागर राजमार्ग ठप रहा। घटना शुक्रवार सुबह सजेती के गुजेला गांव के पास की है।
कानपुर की ओर से सागर की ओर दो कंटेनर जा रहे थे। इनमें पहले वाले की भिड़ंत सामने आ रहे ट्रक से हो गई। इससे पीछे वाला कंटेनर अपने सामने वाले कंटेनर के पीछे घुस गया। पीछे कंटेनर के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सहयोग घायल हो गया साथ ही सामने आ रहे ट्रक में भी ड्राइवर घायल हुआ है। सागर राजमार्ग ठप होने से लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से ट्रकों को हटाकर रास्ता बहाल कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें