Latest News

शनिवार, 27 जनवरी 2018

#कुंभ से पहले अविरल होगी गंगा, विकास के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर- योगी



कानपुर:- गंगा को 2019 में होने वाले कुंभ से पहले अविरल करना है। कुंभ में करोड़ों पर्यटक देश-विदेश से आ रहे हैं। वे मैली गंगा में पूजा-अर्चना नहीं कर सकते। गंगा को सिर्फ प्रयाग या इलाहाबाद में स्वच्छ करने से नहीं होगा। प्रदेश में गंगा अगर सबसे अधिक मैली हो रही है तो कानपुर में। यहां स्वच्छ करना बहुत जरूरी है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।


आईआईटी में शुरू हुए दो दिवसीय स्टार्टअप मास्टर क्लास का योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को तकनीकी की सीढ़ी तेजी से बढ़ा सकती है। हम भाग्यशाली हैं कि प्रदेश में आईआईटी जैसा प्रतिष्ठित संस्थान है। अब जरूरत है कि आईआईटी को आगे आकर तकनीकी को बढ़ाने के लिए अन्य तकनीकी संस्थान जैसे प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक के साथ संवाद करें। इससे वहां पढ़ने वाले छात्रों को नए आइडिया मिलेंगे और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जल्द ही इसको लेकर आईआईटी कानपुर और एकेटीयू के बीच एक आपसी समझौता भी होने वाला है। सीएम ने आईआईटी से कृत्रिम बारिश के बारे में भी कहा। उन्होंने इसे भ‌विष्य की जरूरत भी बताया। इस दौरान प्रदेश सरकार के तकनीकी व चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन और आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision