Latest News

सोमवार, 22 जनवरी 2018

#चलती मालगाड़ी के इंजन से उठीं लपटें, घबराए चालक ने रोकी ट्रेन।



कानपुर(अरुण कश्यप):- कानपुर में बिल्हौर क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास दौड़ती मालगाड़ी के इंजन में अचानक आलग लग गई। चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी, आग बुझाने का कोई साधन न होने पर चालक और गार्ड मिट्टी डालकर आग से जूझते रहे। बाद में ग्रमीणों के आने पर पानी का इंतजाम हो पाया तब आग बुझ पायी। इस हदसे के कारण फर्रुखाबाद रूट करीब आधा घंटा बंद रहा।


मालगाड़ी कानपुर की ओर आ रहा थी, इंजन से अचानक लपटें निकलने पर चालक घबरा गया और ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकने पर गार्ड भी इंजन के पास पहुंच गया, दोनों मिल कर खेत से मिट्टी लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। कुछ ही देर में कई ग्रामीण वहां पहुंच गए और आग बुझाने में मदद की। बाल्टी से पानी लाकर इंजन में डाला तब आग बुझ पायी। करीब 25 मिनट बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी तब तक ग्रामीण आग बुझा चुके थे।

आग से इंजन क्षतिग्रस्त हो चुका था, रूट बाधित होने के कारण फर्रुखाबाद की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन को शिवराजपुर स्टेशन पर खऱड़ा किया गया था। इसी ट्रेन का इंजन भेज कर मालगाड़ी को शिवराज तक लाकर खड़ा किया गया। रूट खाली होने पर इधर-उधर रोकी गयीं ट्रेनें आगे बढ़ पायीं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision