Latest News

बुधवार, 31 जनवरी 2018

#कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली।




कानपुर:- कानपुर के सुजातगंज में मंगलवार की आधी रात के बाद पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लुटेरों की फायरिंग से  पुलिस वाले बाल-बाल बचे। घायल लुटेरे को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरे के पास से एक तमंचा और कई कारतूस मिले हैं, लूटी गयी इन्डिगो कार पुलिस ने बरामद कर ली है।
लुटेरे 26 जनवरी को ओला बुक कराकर ड्राइवर से कार लूट ली थी। देर रात एसएसपी की स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप सिंह को लुटेरों के सुजातगंज क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। उन्होंने घेराबंदी की तो लुटेरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में एक गोली शातिर लुटेरे राजेश कुमार उर्फ अजय उर्फ छोटू  को गोली लगी, उसे पुलिस ने पकड़ लिया जबकि उसके और साथी भाग निकले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision