कानपुर:-गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को शहर में विंटेज कार रैली में देश की धरोहर भी सड़कों पर उतरी। 1913 से लेकर 1947 तक की कई कारों से लोगों ने करतब दिखाए। गदर फिल्म में चारचांद लगाने वाली कार फोर्ट एंजिला लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। 1913 में निर्मित सात कारों का प्रर्दशन हुआ। वहीं लम्बरेटा स्कूटर भी लोगों के आकर्षण को लूटने में कामयाब रहा। इस स्कूटर का पहले वर्जन ने सड़क पर फर्राटा भरकर लोगों को हैरत में डाल दिया। विंटेज कार स्कूटर रैली में 30 से अधिक सजे धजे वाहन शामिल किए गए थे। आयोजन विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब ले किया। जेके मंदिर से निकला विंटेज कार स्कूटर का काफिला यदुपति सिंघानिया स्कूल तक गया। इस सम्बंध में संगठन के एस. तारिक इब्राहिम ने कहा कि क्लब का मकसद लोगों को धरोहरों के प्रति जागरूक करना है। क्लब का उद्देश्य विशेष रूप से कानपुर और आसपास के शहरों में विंटेज और क्लासिक कार, मोटर साइकिल और स्कूटर उत्साही लोगों के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस मौके पर बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य और दर्शक मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें