कानपुर:- कानपुर के बर्रा में शुक्रवार सुबह इंटर के एक छात्र ने दोस्त की धमकी से डरकर जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे रीजेंसी ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जरौली फेस-2 निवासी छोटेलाल वर्मा रोडवेज बस के ड्राइवर हैं। उनका सबसे छोटा बेटा अंकित वर्मा इंटर का छात्र है। शुक्रवार सुबह उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे बर्रा स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने हैलट रेफर किया, लेकिन घरवाले रीजेंसी ले गए। बड़े भाई अंकुज ने बताया कि अंकित का दोस्त बर्रा छह में रहता है। गुरुवार शाम अंकित उससे मिलने गया था।
रात में दोस्त ने उसके मोबाइल पर फोन किया और घर पर रखे तीस हजार गायब होने पर भाई पर चोरी करने का आरोप लगा रुपए वापस मांगने लगा। आरोप है कि अंकित ने जब रुपयों की जानकारी से इनकार किया तो दोस्त ने सुबह घर पर पुलिस लेकर आने की धमकी दे दी। जिससे डरकर अंकित ने जहरीला पदार्थ पी लिया। गोविंद नगर सीओ प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पता करवाता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें