Latest News

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

#युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी की।



उन्नाव(विपिन सिंह):- कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाली युवती ने घर के ऊपरी कमरे में फांसी पर लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के समय घर के नीचे स्थित दुकान पर मां बैठी हुई थी। शाम को मां ने दुकान से फोन किया तो जबाव न मिलने पर ऊपर के कमरे गई। जहां बेटी का शव फंदे से लटकता देख होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

शुक्लागंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला में रहने वाली रुपरानी अपने बेटी ज्योति पाल 18 के साथ रहती थी। ज्योति लखनऊ में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। मां की तबियत खराब होने पर एक माह पहले घर आ गई थी। गुरुवार दोपहर मां के साथ बैंक पेंशन निकालने गई थी। दोपहर तीन बजे मां नीचे परचून की दुकान में बैठ गई और वह ऊपर के कमरे में चली गई। शाम को उसने चाय पीने के लिए बेटी को फोन किया। फोन न उठने पर मां ऊपर गई। जहां छत के कुंडे से बेटी का फांसी पर लटकता शव देखा। बेटी को फांसी पर झूलता देख उसके होश उड़ गए। क्षेत्रीय सभासद राजू मसवासी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ दिनेश चंद्र मिश्र और चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल की। जहां कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें लिखा था कि मैं जीना नहीं चाहती हूं। जिंदगी से मैं बहुत परेशान होकर खुदकुशी कर रही हूं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। यह जरुर है कि मौत के बाद उसके मोबाइल पर कई लोगों के फोन आते रहे। रुपरानी के पति रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी थे। कुछ सालों पहले उनकी मौत हो चुकी थी। कोई औलाद न होने पर बचपन में ज्योति को गोद लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision