Latest News

बुधवार, 31 जनवरी 2018

#रेलबाजार थाने को मिली बड़ी सफलता।



कानपुर(आशु खान/मो.आदिल):- 26/01/2018 को थाना कलेक्टर गंज क्षेत्र से घंटाघर के पास मंजूश्री टाकीज के पास से अजय उर्फ राजेश उर्फ छोटू पुत्र धनी राम गुप्ता निवासी रावतपुर गांव यादव आटा चक्की के पास थाना कल्याणपुर। अजय ने अपने साथियों के साथ ग्राहक बन कर एक इंडिगो कार बुक कराई तथा अपनी योजनानुसार कार को थाना सोहरामऊ क्षेत्र जनपद उन्नाव में ड्राइवर को तमंचे की बट   से घायल कर उक्त इंडिगो कार को व मोबाइल आदि लूट लिया था। जिसकी रिपोर्ट थाना कलेक्टर गंज में दर्ज है।



जिसकी जांच के सम्बन्ध में और कानपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध मुक्त कानपुर की मुहिम के चलते 30/1/2018को रात 11:30से 02बजे तक चलने वाली वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा इंडिगो कार नम्बर यू.पी 78डी एन 2883को थाना चकेरी क्षेत्र में रात लगभग 1:50बजे रोकने की कोशिश की गयी पर इंडिगो चालक ने बैरिकेटिंग तोड़ते हुए भागी जिसकी सूचना पुलिस ने तत्काल वायरलेस पर प्रसारित की। सूचना प्रसारित होते ही थाना रेल बाजार फ़ज़ल गंज रायपुरवा की टीमों ने तत्काल कारवाही करते हुए बाबूपुरवा के पास इंडिगो कार को घेरे में ले लिया। इंडिगो कार चालक ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना चालू कर दिया जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए आरोपी के पैर पर गोली मारी और उसे तत्काल अपनी गिरफ्त में लेते हुए हैलट अस्पताल भर्ती कराया। आरोपी के पास से 315बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस की छानबीन से पता चला है की अभियुक्त अजय के ऊपर विभिन्न थानों में और भी आपराधिक मुकद्दमे चल रहे है और थाना नौबस्ता में अजय के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही हो चुकी है।इस घटना का खुलासा कर पुलिस ने व खासकर रेल बाजार थाने ने अपनी उपयोगिता का एहसास कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision