Latest News

बुधवार, 31 जनवरी 2018

#धोखाधड़ी व जालसाजी कर नेपालियों की रकम लूटने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बोलेरो व 4 लाख रुपये भी बरामद।

बहराइच:- बहराइच एस पी जुगुल किशोर द्बारा अपराधियों के विरूध चलाए जा रहे अभियान मे थाना विशेश्वरगंज पुलिस,स्वाट टीम व एस एस टी टीम को उस समय सफलता मिल गई जब मुखबिर से सूचना मिली कि थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र के पुरैना नहर पुलिया के पास बीती रात कुछ अभियुक्त मौजूद हैं और वह भागने की योजना बना रहे हैं।



पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ वहां छापेमारी कर संदीप कुमार पांडेय,इश्तियाक अहमद,राहुल उर्फ विवेक श्रीवास्तव व सुरेश चन्द्र उर्फ काका मिश्रा को दबोच लिया।बताया जाता है कि वहां से घटना मे प्रयुक्त बोलेरो व 4 लाख एक हजार रूपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार वादी मुकदमा भुवन कुमार राय मांझी नगरपालिका वार्ड न० 17 प्रहरी चौकी भिमान राष्ट्र नेपाल द्बारा अपने साथ जमीन के बैनामे मे हुई धोखाधड़ी व जालसाजी कर रूपए लेने के सम्बंध मे थाना विशेश्वरगंज मे मु अ स 10/2018 धारा 419,420 व406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए थे।इन सभी अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया।एसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपए का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision