Latest News

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

#वायरस का हमला, कानपुर के 12 लाख फोन डेड।


कानपुर:-अनजान वायरस के हमले से सोमवार को संचार सेवाएं करीब साढ़े पांच घंटे बाधित रहीं। बीएसएनएल के सभी 800 बीटीएस (बेस ट्रांसमिशन स्टेशन) ट्रिप कर गए। बीटीएस ने सिग्नल देना बंद कर दिया तो शहर के 12 लाख मोबाइल फोन से कॉल, मैसेज व इंटरनेट सेवाएं ठप हो गईं। इससे बीएसएनएल को भी करीब 5.60 करोड़ की चपत लगी है। शाम 5:30 बजे सेवाएं बहाल हुईं। टेक्निकल टीम देर रात तक वायरस का पता लगाने में जुटी रही।

बीएसएनएल के माल रोड स्थित मेन एक्सचेंज का सॉफ्टवेयर दोपहर 12 बजे से ही दिक्कतें खड़ी करने लगा। करीब दो बजे अचानक शटडाउन हो गया। मेन एक्सचेंज ठप होते ही मोबाइल टावरों का आपस में संपर्क टूट गया। बीटीएस से सिग्नल का आदान-प्रदान बंद हो गया। इंजीनियरों ने करीब साढ़े पांच घंटे की कोशिश के बाद शाम साढ़े पांच बजे सिस्टम बहाल कर लिया। तकनीकी टीम के हेड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अनजान वायरस की वजह से सिस्टम ठप हो गए थे। हार्डवेयर की दिक्कत नहीं थी। बीएसएनएल के इंजीनियर वायरस की जांच कर रहे हैं। टीम देर रात तक साफ्टवेयर के जरिए वायरस का पता लगाने का प्रयास करती रही।

दूसरों के मोबाइल से काम चलाया

बीएसएनएल के सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल खिलौने बन कर रह गए। नेटवर्क न आने से बात करना तो दूर इंटरनेट भी नहीं चला। बीएसएनएल उपभोक्ताओं को दूसरी कंपनियों के फोन से काम चलाना पड़ा। बीएसएनएल के सर्वर से कनेक्ट निजी कंपनियों की मोबाइल सेवाओं पर भी असर पड़ा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision