कानपुर:- कानपुर देहात में रनियां के पास किशरवल गांव में शुक्रवार की देर रात युवक की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक राजकुमार उर्फ पत्तर कानपुर के उदयपुर सचेंडी का रहने वाला था।
राजकुमार बचपन से किशरवल में अपनी मौसी के घर पर रह रहा था। रात को खेतों पर रखऴाली के लिए गया था जहां उसकी हत्या कर दी गयी। हत्या के पीछे अवैध संबंध बताए जा रहे हैं, पुलिस पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें