फतेहपुर:- डेढ़ बीघे जमीन के विवाद में बीती रात को नहरमऊ गांव में खून के रिश्ते दागदार हो गए। बड़े भाइयों और उसके परिवार ने छोटे भाई के घर धावा बोल कर छोटे भाई को मरणासन्न कर दिया। जान बचाने की गुहार लगा रहे युवक को ग्रामीण हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना पर पहुंची पुलिस मरणासन्न हालत में युवक को अस्पताल ले जा रही थी, रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बकेवर के नहरामऊ गांव के राम प्रताप निषाद व शिवनारायण से जमीनी विवाद को लेकर खुन्नश चल रही थी। आरोप था कि बड़े भाई राम प्रतार व शिवनारायण ने बंटवारे में मां चंदा देवी को हिस्से में मिली डे़ढ़ बीघे जमीन अपने नाम लिखापढ़ी करा ली थी। इसे लेकर आए दिन मामले को लेकर भाइयों में विवाद हो रहा था। पुलिस ने मामले में दोनो पक्षों का दो बार शांतिभंग में चालान कर चुकी थी। लेकिन बुधवार देर शाम भाइयों में फिर कहासुनी और गाली गलौज शुरू हो गई। तभी राम प्रताप, शिव नारायण, विश्राम, जयराम और उनके घर की महिलाएं लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी लेकर रामसेवक के घर धावा बोल दिया। बताते हैं कि आरोपियों ने रामसेवक को पीटते हुए घर से बाहर ले आए और ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर खून से लथपथ कर दिया। शोरगुल सुनकर गांव के लोग जमा हो गए लेकिन किसी ने रामसेवक को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इस बीच किसी ने पीआरवी को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने रक्तरंजित रामसेवक को अपनेे वाहन से सीएचसी बिंदकी जा रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की सांसे थम गई। एसएचओ सीबी सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में बड़े भाइयों ने छोटे की हत्या कर दी है। मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें