Latest News

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

#बारातियों पर चढ़ाया वाहन।


महोबा:- शहर कोतवाली क्षेत्र में कीरत सागर के पास भाड़े को लेकर विवाद में चालक ने बारातियों पर वाहन चढ़ा दिया जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। बाराती यह वाहन बुक करके ले गए थे, रात में वापसी के समय पैसे को लेकर विवाद हुआ।

करहरा गांव से मंगलवार को कुशवाहा बिरादरी की एक बारात एमपी के एक गांव में गई थी। बारातियों के लिए लड़के के घऱ वालों ने एक वाहन बुक कराया था। रात करीब 2 बजे बाराती इसी वाहन से वापस लौट रहे थे। चालक ने गांव से पहले ही कीरत सागर के पास वाहन वाहन रोक कर भाड़ा मांगा। बारातियों ने गांव तक छोड़ने के बाद भाड़ा देने को कहा जिस पर चालक से विवाद हो गया। भाड़ा न मिलने से नाराज चालक ने बारातियों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया जससे करहरा निवासी का मनोज और एचना गांव के अखिलेश की मौत हो गयी। बाकी बारातियों ने इधर-उधर भाग कर जान बचायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision