उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग के नकलविहीन परीक्षा के दावे पूरी तरह से सच साबित हुए हैं। सुबह की पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान व शाम की पाली में इंटरमीडिएट के हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों की सख्त निगरानी में हुई।
इसमें पहले दिन शाम की पाली में अलग अलग दो छात्राएं नकल करतीं पकड़ी गईं। वहीं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 50,622 परीथार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें पहले दिन दोनों पालियों में 1254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी व कक्ष निरीक्षकों की सख्त निगरानी में हुई। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर छात्र छात्राओं की अच्छे से तलाशी लेने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। वर्जित सामान मोबाइल, बैग आदि को गेट पर ही जमा करा लिया गया।
निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र के परीक्षकों ने बंडल खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित किए। गृह विज्ञान आसान विषय का प्रश्न पत्र होने के कारण परीक्षार्थी जल्दी जल्दी उत्तपुस्तिकाएं भरने में तेजी से जुट गए। वहीं शाम की पाली में इंटरमीडिएट प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई। कई परीक्षार्थियों को हिन्दी के प्रश्न पत्र में भी उनके माथे पर पसीना छलकता दिखाई दिया।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 50,622 परीथार्थियों को परीक्षा में शामिल होने थे। जिसमें पहले दिन दोनों पालियों में 1254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर व्यस्थाएं देखीं। पहले दिन शाम की पाली में दो छात्राएं नकल करतीं पकड़ी गईं। जिसमें जीआईसी मुसमरिया में एक छात्रा व श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना में एक छात्रा नकल करती पकड़ी। दोनों पालियों में प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग के नकलविहीन परीक्षा के दावे का असर दिखाई दिया।
प्रश्न पत्र देख छात्रा की बिगड़ी हालत
पिरौना। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना में हाईस्कूल की छात्रा तपस्या वर्मा जो कि सदगुरु इंटर कॉलेज की छात्रा है उसका सेंटर यहां था। परीक्षा में प्रश्न पत्र कठिन देख वह घबरा गई और उसकी तबियत बिगड़ गई। केंद्र व्यवस्थापक ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी और वह आकर परीक्षा केंद्र से छात्रा को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
किसी ने आसान तो किसी ने बताया प्रश्न पत्र को सामान्य
उरई। शाम की पाली में इंटरमीडिएट का प्रथम प्रश्न पत्र छूटा तो छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए। परीक्षार्थियों में किसी ने इसे आसान तो किसी ने इसे सामान्य बताया। शहर के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र से शाम की पाली में परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थी अल्ताफ, विश्वजीत पाल, उत्कर्ष गुप्ता व करन गुप्ता ने कहा कि पहला दिन था और जो तैयारी हमने की थी उसी के मुताबिक प्रश्न पत्र आया। जिससे प्रश्नों को हल करने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें