Latest News

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

#साईं के भजनों संग नाचते-गाते निकाली कलश यात्रा।



कानपुर: कानपुर में गौशाला स्थित साईं मंदिर का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह दूध, दही, शहद एवं शक्कर से विशेष अभिषेक और भव्य श्रृंगार के बाद साईं बाबा की आरती हुई। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें करीब ग्यारह सौ महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलीं, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर पूरी हुई।

सुबह दस बजे भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकली। इसमें सबसे आगे सफेद घोड़े चल रहे थे। इसके पीछे लिल्ली घोड़ी, बैंड बाजों के बीच सिर पर कलश लिए महिलाएं और भगवान गणेश, मां दुर्गा के साथ कृष्ण की झांकी थी। शोभायात्रा के दौरान साईं बाबा की पालकी उठाने की श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। जगह-जगह पुष्पवर्षा के बीच शोभायात्रा किदवईनगर, सफेद कॉलोनी, जूही डिपो, बारादेवी होते हुए मंदिर प्रांगण आकर समाप्त हुई।  देर शाम तक भंडारे का आयोजन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision