Latest News

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

ट्राफिक कंट्रोल करने में कानपुर प्रशासन हुआ पूरी तरह फेल

28/02/2018

ट्राफिक कंट्रोल करने में कानपुर प्रशासन हुआ पूरी तरह फेल

सबसे ज्यादा टेम्पो की अराजकता से लगता है जाम

कानपुर:-शहर जाम से कराह रहा है। लोग जाम से इस कदर परेशान हो गये है की घर से निकलने पर लोग सौ बार सोचने को मजबूर है। होली के त्यौहार में घर जाने की जल्दी हर इंसान को है लोग अपने घर से स्टेशन के लिये तो सही समय पर निकलते है पर स्टेशन समय से नहीं पहुंच पाते ..कारण सिर्फ जाम कभी कभी तो जिन लोगों का आरक्षण होता है उनकी भी ट्रेन जाम की वजह से छूट जाती है। ऐसे में उस इंसान पर क्या बीतती है ये बताने की ज़रूरत नहीं। शहर का ट्रैफिक समीकरण आज बिगडा है तो सिर्फ पुलिस की लापरवाही व टेम्पो की अराजकता की वजह से। चौराहों में ड्यूटी पर तैनात सिपाही केवल धूप से बचे इधर उधर खड़े रहते है ट्राफिक की फ़िक्र करना इनकी फितरत में नहीं। इन्हें तो बस ड्यूटी का समय पास करने व चौराहे से निकलने वाली मोटर साइकल की चेकिंग करना बखूबी आता है। जाम की समस्या दिन पर दिन भयावह होती जा रही है और प्रशासन है की खामोश बना तमाशा देख रहा है।

स्टैंड के नाम पर टेम्पो की बढ़ती अराजकता की वजह से ट्राफिक की स्थिति दिन ब दिन भयानक होती जा रही है पर प्रशासन है की ट्राफिक कंट्रोल करने में नाकाम है । अब कानपुर का ट्राफिक राम भरोसे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision