Latest News

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

#चकेरी फ्लाईओवर पर कई वाहन टकराए, एक की मौत, चार घायल।


कानपुर:- रामादेवी फ्लाईओवर पर कोयला नगर के पास सोमवार तड़के खड़े ट्रक में एक के बाद एक तीन वाहन टकरा गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे के चलते फ्लाई ओवर पर जाम लग गया।


कोयला नगर फ्लाई ओवर पर एक ट्रक सड़क के किनारे खराब होने के चलते खड़ा था। उन्नाव निवासी ट्रक चालक कुलदीप और क्लीनर राजेश सचेंडी से लखनऊ की ओर जा रहे थे। फ्लाईओवर पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और खड़े ट्रक से जा भिड़ा। कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश घायल हो गया। पीछे दो ट्रक और आ रहे थे जो कुलदीप के ट्रक से टकरा गए। दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। उसके पीछे श्यामनगर निवासी किरन कार से आ रही थी। घटना में उनकी कार भी अनियंत्रित हुई और वह भी ट्रक से जा भिड़ी। किरन भी घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से फ्लाईओवर पर जाम लग गया। पुलिस क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक हटवाए और जाम खुलवाया। घंटों की मशक्कत के बाद जाम की स्थिति सामान्य हो सकी।

जीटी रोड पर रोडवेज बस ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर

शिवराजपुर कामापुरवा गांव के पास जीटी रोड पर सोमवार की सुबह एक रोडवेज बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। छात्रों को सीएचसी ले जाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची शिवराजपुर पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। कामपुरवा गांव निवासी रोहित पाल और प्रधानपुर गांव निवासी राजू यादव दोस्त हैं। दोनों मंसुकलाल सर्वोदय इंटर कालेज में कक्षा नौ के छात्र हैं। सोमवार को दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर स्कूल जाने के लिए निकले थे। कामापुरवा गांव के पास एक रोडवेज बस ने इन्हें पीछे से टक्कर मार दी। दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision