Latest News

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

#युवक को छुड़ाने को लेकर यात्रियों व आरपीएफ में हुआ जमकर तांडव।


कानपुर:- कानपुर देहात दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित रूरा स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब दिल्ली की तरफ जा रही झारखंड एक्सप्रेस में रूरा रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग हुई और शंका के आधार पर आरपीएफ द्वारा एक युवक को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद युवक को परिजनों द्वारा जबरदस्ती छुड़ा ले जाने का मामला भी प्रकाश में आया है। इसके बाद सूचना पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए भीड़ द्वारा आरपीएफ चौकी के गेट तोड़ने व हंगामा करने से यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। इसके बाद आरपीएफ ने हंगामा करने व युवक को छुड़ा ले जाने वाले लोगों को चिह्नित करने की कवायद शुरू की है। जिसके बाद परिजनों सहित करीब एक सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

भीड़ ने जाली गेट तोड़ युवक को हिरासत से छुड़ाया

बताया गया कि दिल्ली की ओर जा रही अप झारखंड एक्सप्रेस में बीते दिन चेन पुलिंग होने से ट्रेन रूरा स्टेशन पर खड़ी हो गई। इस दौरान काफी लोग कूद कर भाग निकले। इस दौरान प्लेटफार्म पर खड़े एक युवक को आरपीएफ जवान आर के उपाध्याय ने चेन पुलिंग करने के शक में पकड़ लिया। इस पर युवक ने आरपीएफ जवान का विरोध करते हुए हाथापाई कर दी। आरपीएफ जवान ने मशक्कत कर युवक को पकड़ कर चौकी ले गए। चौकी के जाली गेट की कुंडी अंदर से बंद करके आरपीएफ जवान युवक से पूछताछ करने लगे।

इस दौरान सूचना पाकर मंडी समिति के नजदीक स्थिति गणेशगंज से परिजन भीड़ लेकर स्टेशन पर पहुंच गए और हंगामा काटना शुरू कर दिया। जहां आरपीएफ के राममेहर सिंह व अन्य जवानों ने उत्तेजित लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उत्तेजित भीड़ बेकाबू होने लगी। फिर परिजनों के साथ आई भीड़ ने धक्का मुक्की की तो चौकी के जाली गेट की कुंडी टूट गई। इसके बाद भीड़ चौकी में घुस गई और युवक को छुड़ा कर भाग निकली। इस दौरान भीड़ में मौजूद युवकों ने स्टेशन पर मौजूद सवारियों के साथ धक्का मुक्की की जिससे अफरा-तफरी मच गई।

भीड़ ने की धक्का मुक्की तो कालोनी के लोग हुए भयभीत

युवक को आरपीएफ हिरासत से छुड़ाकर भीड़ हो हल्ला करते हुए जाने लगी। तभी भीड़ में शामिल कुछ शरारती युवक नजदीक ही बनी रेलवे कालोनी में घुस गए। इन युवकों ने मौजूद रेलवे कर्मियों के परिजनों से धक्का मुक्की की तो कालोनी में मौजूद रेलवे कर्मियों के परिजन भयभीत हो गए। रेलवे कर्मियों की महिलाएं व बच्चे चीखने लगे तो आरपीएफ जवानों ने कालोनी में घुसे उपद्रवियों को खदेड़कर भगाया। चौकी प्रभारी एके सिंह ने बताया कि अचानक भीड़ पहुंचने से भयावह स्थिति बन गई थी। हालांकि सतर्कता बढ़ाई गई है। उपद्रवियों पर कार्रवाई होगी।

बाद में आरपीएफ चौकी प्रभारी यहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आरपीएफ चौकी प्रभारी एके सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक का नाम कल्लू था, जो गणेश गंज मोहल्ले में रिश्तेदारी में रहता है। कुछ लोगों ने वीडियो व फोटो लिए हैं। वीडियों व फोटोग्राफी के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision