Latest News

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

#तारीख ही बदल गई इंटरनेट पर ट्रेन व यात्रा की।



कानपुर 02 फरवरी 2018:- आम बजट में भले ही मूलभूत सुविधाओं और इंटरनेट सेवा को मजबूत करने का एलान हुआ हो पर रेलवे इस पर कितना अमल करता है। इसका गवाह कैफियत एक्सप्रेस से दिल्ली से कानपुर का टिकट रेलवे काउंटर बना। इस पर अंकित पीएनआर नंबर को चेक किया गया है तो रेलवे के नेट पर यह पीएनआर नंबर उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निकला। दिल्ली से चलने की तिथि भी एक के बजाय दो फरवरी-18 थी।

कानपुर आने को आर सिंह ने दिल्ली से सेंट्रल स्टेशन का कैफियत एक्सप्रेस का रेलवे काउंटर से टिकट बनवाया। इसका पीएनआर नंबर- 2503292695 टिकट पर अंकित था।  इसमें वेटिंग पीक्यूडब्ल्यूएल-15 और 16 हुई। वेटिंग टिकट कंफर्म न होने पर यात्री काउंटर पर रिफंड लेने गया तो रिफंड नहीं मिला। कहा गया है कि यह टिकट गलत है, क्योंकि दूसरी ट्रेन का है। नेट पर इस पीएनआर में उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का दिल्ली से कानपुर का टिकट दर्शा रहा है। दो की जगह एक यात्री को ही शो कर रहा है। अब यात्री का पैसा बिना सफर के चला गया क्योंकि उसे रिफंड ही नहीं मिला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision